एक सच्ची मोहब्बत की कोई उम्र नहीं होती है। मोहब्बत एक ऐसी चीज है जिसे बयां करने की जरूरत नहीं होती है, बल्कि ये निगाहों से खुद-ब-खुद बयां हो जाती है। ऐसे में जब किसी को प्यार होता है, तो वो अपनी शब्दों को खूबसूरत लफ्जों में लिखकर मैसेज करता है।
अगर आप भी अपनी मोहब्बत का इजहार खूबसूरत अल्फाजों के माध्यम से करना चाहते हैं, तो फिर हम आपके लिए कुछ चुनिंदा शायरी लेकर आए हैं।
Love Quotes In Hindi (लव कोट्स इन हिंदी)
छुपाने लगा हूँ कुछ राज अपने आप से,
जब से मोहब्बत हुई है हमें आप से !
आज खुदा ने मुझसे कहा
भुला क्यों नहीं देते उसे
मैंने कहा इतनी फिक्र है
तो मिला क्यों नहीं देते !
Love You Dear !
मैं बेचैन सा लगता हूं
वो राहत जैसी लगती हैं
मैं खो जाता हूं ख्वाबों में
वो भीतर मेरे जगती हैं !
Miss You Dear !
तम्मना हो मिलने की तो
बंद आँखों में भी नज़र आएंगे
महसूस करने की तो कोशिश कीजिए
दूर होते हुए भी पास नजर आएंगे !
Love You Dear !
ना चांद की चाहत ना सितारों की फरमाइश,
हर जन्म में तू मिले मेरी बस यही ख्वाहिश !
Love You Jan !
अब तो शायद ही मुझसे मुहब्बत करेगा कोई,
तेरी तस्वीर जो मेरी आखों में साफ नजर आती है !
Miss You Dear !
सुनो ! तुम मेरी वो आदत हो,
जिसे मैं चाह कर भी नहीं छोड़ सकता !
सात फेरों से तो,
महज शरीर पर हक मिलते हैं,
आत्मा में हक तो
रूह के फेरों से मिलते हैं !
तुम्हें देखा तो मोहब्बत भी समझ आई,
वरना इस लफ्ज़ की तारीफ
सिर्फ ही सुना करता था मैं !
लोग अक्सर पूछते हैं मेरी खुशियों का राज,
इजाजत दो तो आपका नाम बता दूं !
मुझसे मत पूछना कि
मैं तुमसे इश्क़ क्यों करता हूं,
क्योंकि फिर मुझे वजह बतानी पड़ेगी
अपने जीने की !
करनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले
लोग कहते फिरते है जिसे हम प्यार करते है
वो एक चांद का टुकड़ा है
पर उन्हें क्या पता जिसे मैं प्यार करता हूं
चांद उसका एक टुकड़ा है
चले गए हैं दूर कुछ पल के लिए
मगर करीब है हर पल के लिए
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए
चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें
मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते है
जागती आँखों में भी कुछ ख्वाब होते है
ज़रूरी नही है कि गम में ही आँसू निकले
मुस्कुराती आँखों में भी सैलाब होते हैं
ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की
Happy Valentines Day
महक सी जाती हो रातों में
जब तूम ख़्वाब बनकर समाती हो
यादों की तस्वीर दिल में उतर जाती हैं
जब तुम रूबरू सामने आती हो
दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है
आज करूँगा में उनसे इकरार
जिसको सदियों से तम्मना की है
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार
प्यार शब्दों का मोहताज नही होता
दिल में हर किसी के राज़ नही होता
क्यों इंतज़ार करते है सभी वैलेंटाइन डे का
क्या साल का हर दिन प्यार का हक़दार नही होता ??
आज मैं ये इजहार करता हूँ
जान भी तुझपर निसार करता हूँ
बेहिसाब, बेशुमार करता हूँ
मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूँ
लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं
वो एक चाँद का टुकड़ा है
पर मैं कहता हूँ कि मैं जिसे प्यार करता हूँ
चाँद उसका एक टुकड़ा है
री पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी
ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें
तुम बस मेरे दिल में रहो, यहाँ कोई आता जाता नहीं
बैठा के सामने जी भर के दीदार करना
एक रोज़ बाँहों में भर के प्यार करना
मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना
हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना
कब उनकी पलकों से इज़हार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
गुज़र रही है हर रात उनकी याद में,
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा
प्यार वो एहसास है जो मिटता नहीं,
प्यार वो पर्वत है जो झुकता नहीं
प्यार की कीमत क्या है हमसे पूछो
प्यार वो अनमोल हिरा है जो बिकता नही
ख्वाबों में आते हो तुम
यादों में आते हो तुम
जहाँ मैं जाऊं ,जहाँ मैं देखूं
मुझे नज़र आते हो तुम
दिल की यादों में संवारु तुझे
तू दिखे तो आँखों में उतारूं तुझे
तेरे नाम को लबों पर ऐसे सजाऊँ
सो जाऊं तो ख्वाबों में पुकारूँ तुझे
हसरतें हैं बहुत मगर
तुमसे मैं क्या कहूं
लेके बाँहों में मैं तुम्हें
प्यार करता रहूं
ख्वाहिशें हैं बहुत मगर
तुमसे मैं क्या कहूं
हद से आगे गुजर के भी
अब मुहब्बत करूं
मेरे प्यार की पहचान तू ही तो है
मेरे जीने का अरमान तू ही तो है
कैसे बयां करें हाल इस दिल का
मेरी आशिकी मेरी जान तू ही हो है
चेहरे पर बनवाट का गुस्सा
आँखों से छलकता प्यार भी है
इस शौक-ऐ-अदा को क्या कहिये
इंकार भी है इकरार भी है
आज इकरार कर ही दो डियर
मेरे चेहरे की हंसी हो तुम
मेरे दिल की हर ख़ुशी हो तुम
मेरे होंठों की मुस्कान हो तुम
धड़कता है मेरा दिल जिसके लिए
वो मेरी जान तुम हो तुम
कब उनकी पलकों से इज़हार होगा
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा
गुज़र रही है रात उनकी याद में
कभी तो उनको भी हमारा इन्तजार होगा
यादों का ये कारवाँ हमेशा रहेगा
दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा
माफ़ करना मिल ना सके आपसे
यकीन रखना अखियों में इंतज़ार वही रहेगा
हैप्पी वैलेंटाइन डे
कितना भी चाहो, ना भूल पाओगे
हम से जितना दूर जाओ नजदीक पाओगे
हमें मिला सकते हो तो मिला दो
यादें मेरी, मगर…
क्या सपनों से जुदा कर पाओगे हमें
आपको पा कर अब खोना नहीं चाहते
इतना खुश हो कर अब रोना नहीं चाहते
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का
आँखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते
वैलेंटाइन डे पर भी जाग रहा हूँ आपके प्यार मैं
कहते हैं कि प्यार और जहर में कोई फर्क नहीं होता है
जहर पीने के बाद लोग मर जाते हैं
और प्यार करने के बाद लोग जी नहीं पाते हैं
वैलेंटाइन डे की शुभकामना
अजीब सी कशिश है आप में
कि हम आप के ख्यालों में खोये रहते हैं
ये सोच कर के आप ख्वाबों में आओगे
हम दिन में भी सोया करते हैं
तुम ख्वाब हो तुम नींद हो
जीने की हर उम्मीद हो
तुम जान मेरी साँस मेरी
तुम ही मेरी प्रीति हो
तुम स्वप्न हो साकार हो
तुम रुप हो आकार हो
ना जाने क्यों जब ये हवाएं मुझे छू कर गुज़रती है
दिल पे एक दस्तक सी दे जाती है
शायद इशारो में कहती है तुम आने वाले हो
या फिर युही मुझे बहला कर चली जाती है
चुरा के तुझे तुझसे अपना बना लूँ मैं
तेरी चाहत की आग में खुद को जला लूँ मैं
आग-ऐ-इश्क़ से गर्मा के तेरे जिस्म को
तेरे सुलगते होंठों से अपने होंठ मिला लूँ मैं
हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले,
तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे,
हम चाहते है की तुम सदा खुश रहो,
हम चाहे कल रहे या ना रहे
किसी के लिए मरना तो आसान होता है
पर किसी की यादों के सहारे
जीना बहुत मुश्किल होता है
हैप्पी वैलेंटाइन डे
मेरी जिंदगी की सबसे हसीन वो रात होगी
जब मेरे सपनों की रानी दुल्हन बनके मेरे साथ होगी
होगा मिलन रूह से उसकी मेरी रूह का यारों
उस मंडप पे बस आँखों से आँखों की बात होगी
मुझे सजायेंगे दूल्हा दूल्हा बनाएंगे, रचायेगी वो मेहँदी
लबों पर मेरे उस दिन हसीन खुशियों की बरसात होगी
कुछ बीते पल की यादें सजाये रखना
कुछ आने वाले पल से आरजू लगाए रखना
ये पल तो युहीं आते जाते रहेंगे
बस होंठों पे अपनी मुस्कराहट बनाये रखना
तेरे सीने से लग कर तेरी आरज़ू बन जाऊँ,
तेरी सांसों से मिलकर तेरी खुशबू बन जाऊँ,
फासले न रहें कोई हम दोनों के दरम्यान,
मैं, मैं न रहूँ… बस तू ही तू बन जाऊँ
एक बार मुस्कुरा के कह दो हम से प्यार है तुमको
एक बार ये बता दी कि हमारा इन्तजार है तुमको
जिंदगी भर करेंगे आपसे ही हम उल्फत बस
कहो कि हमारी इस बात का इख़्तियार है तुमको
ना जाने कब वो हसीन रात होगी
जब उनकी निगाहें हमारी निगाहों के साथ होगी
बैठे हैं हम उस रात के इन्तजार में
जब उनके होंठो की शुक्रिया हमारे होंठों के साथ होगी
ये दिल तेरे लिए बेक़रार आज भी है
मेरी आँख को तेरा इन्तजार आज भी है
तू आएगी ये उम्मीद है मुझे
तुझ को पाने के लिए ये तेरा दीवाना आज भी है
हैप्पी वैलेंटाइन डे
तुझको तुझसे चुरा लू मैं आज,
तुझको अपना बना लूँ मैं आज,
रहने न दू कोई गम-ओ-सितम
अपनी साँसों में तुझको समां लूँ आज
हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले
तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे
हम चाहते हैं कि तुम सदा खुश रहो
हम चाहे रहे या ना रहे
गुलाब सी महकती रहे जिंदगी तुम्हारी
यही शुभकामनाएं हैं तुम्हारे लिए हमारी
गम के बादल हटे मिले खुशियां तुम्हें
वैलेंटाइन डे की यही शुभकामना है हमारी
तेरी सलामती के लिए खुदा को याद करता हूं,
तुम खुश रहो इस जमीन पर बस यही फरियाद करता हूं।
बरकरार रहे तुम्हारे लबों पर मुस्कान की लड़ियाँ,
इन्ही दुआओं के साथ मैं तुमसे प्यार करता हूँ
जानते हो सब फिर भी अनजान बनते हो
इस तरह आप हमें परेशान करते हो
पूछते हो कि क्या पसंद है आपको
खुद जवाब होकर ये सवाल करते हो
हैप्पी वैलेंटाइन डे
होंठों से प्यार के फ़साने नहीं आते
साहिल पे समुन्दर के मोती नहीं आते
ले लो अभी जिंदगी में प्यार का मजा
फिर लौट के हम जैसे दीवाने नहीं आते
चले गए है दूर कुछ पल के लिए
मगर हैं करीब हर पल के लिए
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए
जब हो चूका है प्यार उम्र भर के लिए
लिख दूं आज मेरी हर धड़कन नाम तेरे
अपनी राग राग में समां लूँ तुझको
हो के तेरी मैं सनम
आज अपना बना लूँ तुझको
मुस्कान हो तुम इन होठों की
धड़कन हो तुम इस दिल की
हंसी हो तुम इस चेहरे की
जान हो तुम इस रूह की
हैप्पी वैलेंटाइन डे
तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी
दिल से आवाज़ आती हे की उनका कोई और नाम ना ले,
उन प्यारी सी निगाहो का जाम कोई और ना ले,
कुछ बातो के लिए हमने उनका हाथ नहीं छोड़ा,
लकिन वो गिर जाए तो उनको कोई और थाम ना ले.
आपकी मुस्कान हमारी कमज़ोरी है
कह न पाना हमारी मज़बूरी है
आप क्यों नहीं समझते इस ख़ामोशी को
क्या ख़ामोशी को ज़ुबान देना ज़रूरी है
जहाँ देखूं सामने नजर आती हो तुम
प्यार की परछाइयों से हमेशा याद आती हो तुम
मेरे ख्वाबों की दुनिया में रहती हो तुम
मेरे पास आकर मुस्कुराती हो तुम
मोहब्बत की इन राहों में आके तड़पाती हो तुम
प्यार हमें दे कर दूर चली जाती हो तुम
मेरे ख्वाबों को जैसे कोई मुकाम मिल गया
जिंदगी को यह सुबह और शाम मिल गया
जगी दिल में फिर एक चाहत की किरण
वैलेंटाइन डे का मैसेज मिलेगा मेरे नाम से सनम
रात को दिन
दिन को रात
सुबह को शाम समझ बैठा हूँ
कुछ इस तरह खोया हूं तेरे प्यार में
अपनी जान तेरे नाम कर बैठा हूँ
एक अजनबी से मिले थे
फिर मिलते चले गए
करनी थी सिर्फ दोस्ती उनसे
मगर वो हमारे दिल की धड़कन बनते चले गए
आपकी याद में सबकुछ भुलाये बैठे हैं
चिराग खुशियों के बुझाये बैठे हैं
हम तो मरेंगे आप की बाँहों में
ये भी मौत से शर्त लगाए बैठे हैं
मुहब्बत मैं करने लगा हूँ
उलझनों में जीने लगा हूँ
दीवाना तो मैं था नहीं लेकिन
तेरा दीवाना बनने लगा हूँ
मेरे प्यार की पहचान तू है
मेरे जीने का अरमान तू है
कैसे बयां करें आलम इस दिल का
मेरी आशिकी सिर्फ तू है